हुंडई मोटर्स ने भी नए साल में कीमत बढ़ाने का किया ऐलान 

0
555
नई दिल्‍ली,  देश की अधिकांश कार निर्माता कंपनियां नए साल से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है। अब इसमें हुंडई मोटर्स भी शामिल हो गई है। हुंडई ने एक जनवरी से अपने सभी मॉडल की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। हुंडई मोटर्स अलग-अलग मॉडल और फ्यूल टाइप के आधार पर वाहनों की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी ने बताया कि इस महीने के अंत तक मॉडल के आधार पर कीमत बढ़ाने का ऐलान किया जाएगा।
मारुति सुजुकी और हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए हैं दाम 
उल्‍लेखनीय है कि देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक जनवरी 2020 से वाहनों की एक्स शोरूम कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। ऐसे में अगले साल एक जनवरी से कंपनी के सभी मॉडलों की कीमत 2000 रुपये तक बढ़ जाएगी।