विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा बार्डर पहुंची वायुसेना की टीम

0
591

नई दिल्ली,  भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान वाघा बार्डर के रास्ते भारत को सौंपेगा। अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह वाघा सीमा पर उपस्थित रहेंगे| साथ ही भारतीय वायुसेना की एक टीम भी अपने बहादुर पायलट के स्वागत के लिए वहां पहुंच गई है।

वायु सेना के सूत्रों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए एक विशेष टीम वाघा सीमा पर पहुंच चुकी है।उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गत गुरूवार को अभिनंदन की रिहाई की सूचना मिलने के बाद ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया था कि वह जांबाज पायलट के स्वागत के लिए मौके पर पहुंचना चाहते हैं। कैप्टन सिंह ने कहा था कि शूरवीर पायलट का स्वागत करना उनके लिए गौरव की बात होगी।

सूत्रों के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा सीमा से सीधे पालम स्थित सैन्य हवाई अड्डे लाया जाएगा। उसके बाद उन्हें वायुसेना मुख्यालय लाया जाएगा, जहां वह वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। सूत्र बताते हैं कि वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के पहले अभिनंदन की मेडिकल जांच होगी। चूंकि, पैराशूट से कूदने के दौरान उनको पीठ में चोट लगने की बात सामने आई थी| इसलिए यह जांच कराई जाएगी। तत्पश्चात विंग कमांडर की मुलाकात वरिष्ठ अधिकारियों से होगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी देर शाम अथवा शनिवार को अभिनंदन की मुलाकात हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि गत 27 फरवरी को पाकिस्तान के युद्धक विमानों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया था। जवाबी कार्रवाई में उनका एफ-16 विमान भारत ने मार गिराया था। इस दौरान भारत का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और विंग कमांडर अभिनंदन ने पैराशूट से छलांग लगा दी। दुर्भाग्यवश वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जा गिरे, जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें युद्धबंदी बना लिया।

भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गत गुरूवार को वहां की संसद में ऐलान किया था कि भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा।