उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के चार और दो आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। अनुराधा पाल को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है।
अपर सचिव ललित मोहन रयाल की ओर से स्थानंतरण का आदेश जारी किया गया है। इनमें आशीष कुमार चौहान को अब पिथौरागढ़ को बदलकर पौड़ी जिलाधिकरी के पद भेजा गया है। पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को प्रतीक्षारत रखा गया है।
इसके अलावा बागेश्वर जिलाधिकारी रीना जोशी को पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी नियुक्त किया गया हैै। पिथौरागढ़ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात अनुराधा पाल को बागेश्वर का जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। चमोली एसपी की जिम्मेदारी संभाल रही आईपीएस श्वेता चौबे को एसएसपी पौड़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं,एसएसपी पौड़ी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस यशवंत सिंह चौहान को भी प्रतीक्षारत रखा गया है। इस अलावा दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आईपीएस श्वेता चौबे को चमोली कप्तान से एसएसपी पौड़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं,एसएसपी पौड़ी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस यशवंत सिंह चौहान को भी प्रतीक्षारत रखा गया है।