आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम की घोषणा,पढ़ें

0
687

आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है। 2011 विश्व कप की बात करें तो महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस विश्व कप टीम का हिस्सा भी हैं। 2011 के बाद अगर 2015 की 15 सदस्यीय टीम की बात करें तो इस बार से वो भी बिल्कुल अलग थी।

एक नजर 2019 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम परः

विराट कोहली (कप्तान)
रोहित शर्मा (उप-कप्तान)
शिखर धवन
केएल राहुल
महेंद्र सिंह धौनी
दिनेश कार्तिक
हार्दिक पांड्या
केदार जाधव
रविंद्र जडेजा
विजय शंकर
कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल
मोहम्मद शमी
जसप्रीत बुमराह
भुवनेश्वर कुमार

वर्ल्ड कप 2019 के शेड्यूल की घोषणा 26 अप्रैल को आईसीसी ऑफिशयली करेगी लेकिन उससे पहले ही पूरा कार्यक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

2019 वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जाएगें। इस वर्ल्ड कप के सारे मुकाबले राउंड रोबिन के आधार पर खेले जाएगें। यानि हर टीम एक एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है।

आपको बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप में भारत की टीम का पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ होगा तो वहीं 9 जून को भारत की टीम द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ेगी।