आईसीआईसीआई वित्त वर्ष 2019-20 में 450 नई शाखाएं खोलेगा

0
455
नई दिल्ली,  देश में निजी क्षेत्र की अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई देश में अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार करने के लिए वित्त वर्ष 2019-20 में 450 नई शाखाएं खोलेगा।
उपभोक्ताओं के लिए इनमें से बैंक ने 320 शाखाओं का संचालन शुरू कर दिया है, जिससे इसका नेटवर्क 5,000 शाखाओं से अधिक का हो गया है। आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी 5,000वीं शाखा की स्थापना ठाणे (महाराष्ट्र) में की है।
देशभर में आईसीआईसीआई बैंक के नेटवर्क में 5,190 शाखाएं, विस्तार काउंटर और एटीएम शामिल हैं। बैंक का शाखा नेटवर्क जम्मू-कश्मीर के लेह से लेकर तमिलनाडु के नागरकोइल तक और गुजरात के नलिया से मिजोरम में आइजोल तक फैला हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक की करीब आधी शाखाएं ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं।
आईसीआईसीआई बैंक की अधिकतर शाखाओं में सुबह 9.30 से शाम 4.30 तक काम होता है, जबकि मगर कई शाखाएं रात 8 बजे तक सेवाएं देती हैं। बैंक अपनी शाखाओं में प्रौद्योगिकी के जरिए कई सेवाएं देती है।
बैंक द्वारा इस घोषणा के बाद दोपहर ढाई बजे इसके शेयर 30 रुपये यानी 7.19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 447.35 रुपये के भाव पर लेन-देन कर रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूंजीकरण 2,88,806.59 करोड़ रुपये है।