आइईएस एंड डीइएस ने जूनियर इंजीनियरों की भर्ती का किया विरोध

0
579

देहरादून,  इंडियन इंजीनियर सोसाइटी (आइईएस) एंड डिप्लोमा इंजीनियर संगठन (डीएएस) ने रैली निकालकर उपनल द्वारा जूनियर इंजीनियरों की भर्ती कराए जाने का विरोध किया। सोमवार को परेड मैदान स्थित धरना स्थल पर जूनियर इंजीनियर संगठन से जुड़े सैकड़ों युवक-युवतियों ने महारैली निकाली।

जूनियर इंजीनियरों की चार मांगे हैं जिनमें जेई की भर्ती उपनल द्वारा बंद कराया जाए, सभी विभागों में अस्थाई भर्ती आयोग द्वारा कराई जाए, आयोग के लिए भर्ती के लिए समय सीमा तय हो और उत्तराखंड में भविष्य में संविदा व उपनल से इंजीनियरिंग के कोई पद न भरे जाएं आदि शामिल हैं।