प्रदेश ही नही देश का नाम रोशन करेंगे आईआईएम छात्र : सीएम 

0
1008
काशीपुर, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आईआईएम काशीपुर में अध्यनरत विद्यार्थी उद्यमिता व कृषि के क्षेत्र में प्रदेश का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करेगें। उत्तराखण्ड के कृषि विश्वविद्यालय, कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
आईआईएम काशीपुर द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये आयोजित उत्तिष्ठ-19 कार्यक्रम में बतौर अतिथि मुख्यमंत्री रावत ने प्रशिक्षु विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यह बातें कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों के 37 प्रशिक्षु विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट के लिये कौशल विकास एवं संवाद होना आवश्यक है तभी समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। किसी प्रदेश के विकास में संस्थानों का अहम योगदान होता है। हम सभी को कृषि व उद्योगों के विकास के क्षेत्र में कार्य करना होगा, तभी प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। समर्पण की भावना व अपने कार्यो के प्रति दृढता होनी चाहिये तभी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
स्टालों का किया निरीक्षण 
मुख्यमंत्री ने आईआईएम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादित सामग्री व यंत्रों की प्रदर्शनी का रिबन काट कर उदघाटन किया व स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने आईआईएम काशीपुर में छात्रावास बनाने की भी बात कही।
देश का भविष्य है आईआईएम काशीपुर के छात्र: अजय भटृ
सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि इस प्रतिष्ठान में जो विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है वे देश का भविष्य हैं। आने वाले समय में ये बच्चे देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगें। उन्होंने आईआईएम के और विस्तार के लिये भारत सरकार से भी बात करने को कहा।