भारतीय पोशाक में दिखे आईआईटी के दीक्षार्थी

0
719

आईआईटी रुड़की ने अपने 17वें दीक्षांत सामारोह का आगाज बड़े ही नए-निराले अंदाज में किया। दो दिन तक चलने वाले इस कन्वोकेशन के शनिवार को पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में इसरो के चेयरमैन डॉ. एएस किरण कुमार शामिल हुए। समारोह में आईआईटी के 2153 छात्र-छात्राओं को उपाधि मिली। समारोह की खास बात यह रही कि पहली बार छात्र भारतीय पोशाक में दीक्षांत का हिस्सा बने।

शनिवार को आईआईटी रुड़की के दीक्षांत सामारोह की विशेषता विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए निर्धारित की गई देशी पोशाक रही। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री की पहल पर दीक्षांत समारोह को भारतीय संस्कृति से जोड़ने की कड़ी में इस बार जुलाई में सीनेट की बैठक में तय किया गया था कि दीक्षांत समारोह में नई पोशाक लागू की जाएगी। शनिवार को दीक्षांत में सभी स्टूडेंट्स व फैकल्टी समेत संस्थान के अधिकारी व डायरेक्टर सफेद कुर्ते और उसके नीचे काली पेंट और गले में भारतीय संस्कृति के अनुसार अंग वस्त्र पहने हुए नजर आए।