चुनावों में शराब का खेल है जारी, ऋषिकेश पुलिस ने पकड़ी लाखों की शराब

0
1000

मुनि के रेती पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पहाड़ो में चुनावों के दौरान वोटरों को प्रभावित करने के लिए लायी जा रही 310 पेटी शराब को चेकिंग के दौरान एक जीप से बरामद किया गया। ये शराब बड़ी सफाई से छुपा कर लायी जा रही थी ,गौरतलब है चुनावी मौसम के दौरान अवैध शराब का कारोबार काफी फल फूल रहा है। चुनावी मौसम में उत्तराखंड में शराब की खपत बहुत ज्यादा हो जाती है, यही कारण है शराब माफिया चंडीगढ़ से सस्ती शराब को लेकर उत्तराखंड में सप्लाई करते है।

खूफिया सुचना के आधार पर मुनि की रेती पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग के दौरान दो अलग अलग गाड़ियों को पकड़ा जिस में कुल 310 पेटी शराब थी। इसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है और माना जा रहा है कि ये शराब विधान सभा चुनाव में राजनीतिक दल या उम्मीदवार द्वारा अपने छेत्र में बाटी जानी थी। पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने बताया ये शराब पौड़ी और चमोली ले जायी जा रही थी और इस खेप के साथ 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इन सभी से और पूछताछ जारी है। 

राज्य में अलग अलग जगह जिस तरह शराब पकड़ी जा रही है उससे एक बात तो साफ है कि हमारी पार्टियां और नेता जितना चाहे साफ चुनावों के और सालों लोगों के लिये काम करने के दावे कर ले लेकिन आखिरकार उनके कामों में कुछ बहुत द्यादा कमी रह जाती है जिसके चलते वोटरों को अपनी तरफ करने के लिये  उन्हें शराब का सहारा लेना पड़ता है।