उधमसिंहनगर में जमकर चल रहा है अवैध खनन का कारोबार

0
1197

अवैध खनन का गोरखधन्धा प्रशानिक अधिकारियों और पुलिस के संरक्षण में जमकर फलफूल रहा है। शासन द्वारा रोक के बावजूद उधमसिंहनगर जनपद में अवैध खनन का कारोबार जमकर चल रहा है। दिन रात खनन के कारोबारी नदी का सीना चीर कर अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।

शाम ढलते ही नदी का सीना चिरते हुए जेसीबी और पोपलेन अवैध रुप से खनन के लिए नदियों में उतर जाती है। इन खनन माफियाओं को ना तो पुलिस का डर है और ना ही प्रशासन का।अवैध खनन का गढ बन चुका बाजपुर काशीपुर सितारगंज और किच्छा में खनन कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाडे ही अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। यही नहीं कुछ इलाकों में तो शाम ढलते ही जेसीबी और पोपलेन से नदियों का सीना चिरकर खनन किया जा रहा है।अवैध खनन से भरे डम्पर और ट्रलियां नेशनल हाईवे से होकर ही उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों के लिए जाती है, मगर अवैध खनन तो खनन ओवर लोर्ड वाहन होने के बावजूद इनपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है।