कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय पर हुआ मुकदमा दर्ज

0
566

काशीपुर- अरविंद पांडेय समेत करीब सौ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज।आज सुबह कुंडेश्वरी चौकी में चौकी इंचार्ज के साथ की थी अभद्रता। कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी ने खनन कारोबारियों के 4 डंपरों को किया था सीज।गुस्साए खनन कारोबारियों ने अरविंद पांडेय के साथ कुंडेश्वरी चौकी का किया था घेराव। खनन कारोबारियों ने चौकी इंचार्ज के साथ की थी गाली गलौज ओर धक्का मुक्की। चुनाव आचार संहिता का अरविंद पांडेय ओर खनन कारोबारियों ने किया है उल्लंघन।

बता दें कि विगत माह उधमसिंह नगर के एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने अवैध वसूली की सूचना पर काशीपुर कोतवाली क्षेत्र की कुंडेश्वरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया था। जिसके बाद बांसवाड़ा चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी को कुंडेश्वरी चौकी का प्रभार सौंपा गया। चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी ने मंगलवार प्रातः अवैध खनन की सूचना पर ग्राम जुड़का में अवैध खनन से भरे 4 डंपरों को सीज कर दिया और उन्हें चौकी ले आए।

पुलिस की कार्यवाही खनन कारोबारियों को रास नहीं आई, जिसके बाद खनन कारोबारियों ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को सूचना दी। सूचना मिलते ही अरविंद पांडे मौके पर पहुंच गए और खनन कारोबारियों के साथ कुंडेश्वरी चौकी आ धामके। जहां खनन कारोबारियों ने कैबिनेट मंत्री के सामने कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी से जमकर गाली गलौच की। यही नहीं खनन कारोबारी चौकी इंचार्ज से धक्का-मुक्की करने से पीछे नहीं हटे। गुस्साए खनन कारोबारियों से चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी ने भाग कर अपने कार्यालय में छुप कर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत किया। चुनाव आचार संहिता के चलते भारी मात्रा में खनन कारोबारी अचानक चौकी आ धमके और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जिससे चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन होता दिखाई दिया।

वही कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने इस मामले को छोटा सा बता कर रफा-दफा कर दिया। काशीपुर एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि,”इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही चुनाव आचार संहिता का खनन कारोबारियों द्वारा उल्लंघन किया गया है जिसके लिए उच्चाधिकारियों से भी वार्ता कर ली गई है।

पुलिस ने धारा 144 और सरकारी कार्य मे बाधा डालने की धाराओं में किया मुकदमा दर्ज।