आईएमए ने असैनिक भर्ती प्रचार को बताया भ्रामक

    0
    562
    आईएमए
    FILE

    भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की ओर से असैनिक कर्मचारियों की भर्तियों को भ्रामक और गलत प्रचार बताया गया है। संस्थान की ओर से कहा गया है कि वर्तमान में ऐसी कोई भर्ती नहीं की जा रही है।

    भारतीय सैन्य अकादमी के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत ने एक जारी बयान में कहा कि मीडिया प्लेटफार्म्स पर ग्रुप ’सी’ पदों की नियुक्ति सम्बन्धी जो प्रचार किया गया है, वह गलत एवं दुर्भावनापूर्ण है। इस संबंध में कोई भी पत्राचार और आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि ग्रुप ’सी’ के पदों से संबंधित पद निकलने पर इसकी जानकारी राष्ट्रीय और स्थानीय समाचार पत्रों के साथ भारत सरकार की वेबसाइट पर विज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इसलिए ऐसी भ्रामक बातों में आने की आवश्यक्ता नहीं है।