आईएमए परेड के मद्देनजर पांच जून से लागू होगा यातायात डायवर्ट प्लान

0
504
आईएमए
FILE
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 12 जून को होने वाली पासिंग आउट परेड के मद्देनजर क्षेत्र में यातायात डायवर्जन प्लान पांच जून से लागू रहेगा। परेड कार्यक्रम पांच जून से ही शुरू हो जाएंगे। इसके मद्देनजर एक निर्धारित समय में आईएमए क्षेत्र पूरी तरह से जीरो जोन रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
पुलिस प्रशासन की ओर से इन तिथियों में आमजन से चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करने का आग्रह किया गया है। लोगों से दोपहिया वाहनों का प्रयोग करने की अपील की गई है। जिससे यातायात व्यवस्था को बनाए रखा जा सकेगा।
ये रहेगा डायवर्जन प्लान:
  • बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जाएगा।
  • प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर आ सकेंगे।
  • विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
  • सेलांकुई,भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की ओर भेजा जाएगा
  • देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।
  • देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएम रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर से शिमला बाईपास की ओर निकाला जाएगा। उक्त यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेंगे।
  • समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर, शिमलाबाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
यातायात डायवर्ट का ये रहेगा समय:-
  • पांच और छह जून को 05.15 बजे से 11.00 बजे तक परेड होनी है। इसके लिए सभी भारी वाहन प्रातः 05 बजे से 11.30 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।
  • आठ जून को 05.15 बजे से 11 बजे तक परेड होनी है।  सभी भारी वाहन 05 बजे से 11.30 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।
  • 10 जून को सवा पांच बजे से 11 बजे तक परेड का आयोजन किया जाएगा।  समस्त भारी वाहन प्रातः 05 बजे से 11.30 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।
  • 11 जून को सात बजे से साढ़े नौ बजे तक परेड का आयोजन होगा। कार्यक्रम से 15 मिनट पहले सभी प्रातः 06.45 बजे से 10 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।
  • 12 जून को 05.15 बजे से 11. बजे तक परेड का आयोजन होगा। इस दौरान सभी भारी वाहन प्रातः पांच बजे से 11.30 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।