देहरादूनः आईएमए की परेड 12 जून को, 425 युवा कैडेट बनेंगे सेना का हिस्सा

0
609
आईएमए
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए)  यहां 12 जून को पासिंग आउट परेड आयोजित कर रही है। कोरोना काल के नियमों के अनुसार इस बार पासिंग आउट परेड में ऑफिसर बनने वाले कैडेट्स के परिजन और मेहमान शामिल नहीं हो पाएंगे। यह जानकारी आईएमए प्रशासन द्वारा दी गई है।
कोरोना काल में वर्ष 2020 से यह तीसरी पासिंग आउट परेड है, जो कोरोनाकाल के कारण सीमित दायरे में आयोजित हो रही है। पासिंग आउट परेड का सजीव प्रसारण मीडिया कवरेज के माध्यम से देखा जा सकता है। आईएमए देहरादून के 88 साल का गौरवपूर्ण इतिहास  लोगों के लिए रूचिकर विषय है।
पिछली बार आईएमए परेड 13 जून को संपन्न हुए थी। इस बार पासिंग आउट परेड में 425 स्मार्ट प्रशिक्षु  जेंटलमेन कैडेट शामिल होंगे, जिसमें 84 विदेशी प्रशिक्षु भी हैं। 12 जून, 2021 को होने वाली इस परेड की सलामी ले. जनरल आरपी सिंह लेंगे।