आईएमए पासिंग आउट परेड तय समय पर होगा, राष्ट्रपति लेंगे सलामी

0
446
आईएमए

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) निर्धारित समय पर 11 दिसम्बर को होगी। बतौर रिव्यूइंग अफसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे। गुरुवार को जेंटललैन कैडेटों ने शनिवार को होने वाली पीओपी को लेकर रिहर्सल किया। सीडीएस बिपिन रावत के आकस्मिक निधन के बाद परेड को लेकर असमंजस बना हुआ था।

आईएमए की जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत ने दूरभाष पर बातचीत में बताया कि पासिंग आउट परेड के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पीओपी का कार्यक्रम सादगी से होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पासिंग आउट परेड की समीक्षा करेंगे। इस बार आईएमए से 387 जेंटलमैन कैडेट पासआउट होने जा रहे हैं, जिनमें से 319 बतौर अफसर भारतीय सेना से जुड़ेंगे। इस बार मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट भी पासआउट होंगे। शनिवार को होने वाली पीओपी को लेकर गुरुवार को जेंटलमैन कैडेटों ने रिहर्सल की।

बुधवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद पीओपी के निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव की आशंका के साथ राष्ट्रपति के कार्यक्रम रद हाने की भी उम्मीद की जा रही थी।

देर शाम सैन्य अफसरों की बैठक के बाद जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पीओपी का कार्यक्रम तय समय पर ही होगा। इस बार की पीओपी में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का भी संबोधन होना था। लेकिन, तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में उनकी मौत के बाद इसे शेड्यूल से हटाना पड़ा।

देहरादून शहर विशेषकर प्रेमनगर, सेलाकुई, विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले आम जन से अपील है कि वीवीआईपी आगमन, विधानसभा, आईएमए परेड के दृष्टिगत असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें साथ ही यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग करने की अपील की गई है।

वीवीआईपी के प्रस्थान के समय जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, ईसी रोड़, न्यू कैन्ट रोड, विजय कॉलोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हैलीपेड, गढी कैन्ट चौक, कौलागढ़ चौक, एफआरआई क्षेत्रान्तर्गत, बल्लुपुर चौक, आईएमए क्षेत्रान्तर्गत आदि समस्त वीवीआईपी मार्गों पर यातायात डायवर्ट जीरो जोन रहेगा।

आईएमए परेड के रिहर्सल, पासिंग आउट परेड के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान निम्नवत रहेगाः- डायवर्ट प्वाइंट: बल्लूपुर, कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक, पंडितवाड़ी, प्रेमनगर, सुद्धोवाला, धूलकोट, धर्मावाला, हरबर्टपुर।