भराड़ीसैण शीतकालीन सत्र सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय: मुख्यमंत्री

0
627

भराड़ीसैण, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैण में शीतकालीन विधानसभा सत्र को सफल आयोजन बताते हुए कहा कि सरकार का जो प्रयोजन था वह सफल हुआ। उन्होंने कहा कि इस सत्र में उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण विधेयक पारित होना महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसकी प्रतीक्षा लंबे समय कर रहे थे। साथ ही उन्होंने अल्मोड़ा आवासीय विवि विधेयक पारित होने को भी उपलब्धि बताया। बतादें इस सत्र में छह विधेयक अधिनियम बनें।

भराड़ीसैण विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि इस सत्र में 3015 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित हुआ। जिसमें महत्वपूर्ण बिंदु स्वच्छ भारत मिशन के लिए 107 करोड़, ग्रामीण खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए 08 करोड़, प्लास्टिक इंजिनियरिंग संस्थान के लिए 09 करोड़ से ज्यादा, आशा कार्यक़त्रियों के लिए 33 करोड़, औली इंटर नेशनल स्कीइंग के लिए 12 करोड़ तथा मुजफ्फर रुड़की रेलवे लाइन के लिए 120 करोड़ की बजट पास हुआ है। उन्होंने गैरसैंण-भराड़ीसैण में हुए कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी, जिसमें केदारनाथ उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया गया है। चतुर्थ वित्त अयोग की संस्तुति पर ग्राम पंचायतों को को 2.5 फीसदी का अधिक अनुदान देने की बात भी कही।

सरकार की ये उपलब्धियां: 
-भराड़ीसैण में सत्र के दौरान सरकार के विकास के बिंदूओं की जानकारी भी पत्रकारों को दी।
-चारधाम आॅलवेदर परियोजना का कार्य प्रगति पर बताया गया।
-ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन व रुड़की देवबंद रेलवे लाइन के कार्य हेतु तेजी से भूमि अधिग्रहण।
-किसानों की आय दूगनी करने के उद्देश्य से किसानों को दो प्रतिशत ब्याज पर एक लाख का ऋण।
-ग्रामीण विकास एवं पलायन आयोग का गठन।
-देहरादून ऋषिपर्णा, रिसपना नदी, अल्मोड़ा की कोसी नदी का पुर्नजीवीकरण समेत अपनी उपलबिध्यों को सरकार ने गिनवाया।