दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में सुधार, फिलहाल डायलेसिस नहीं

0
587

मुंबई के लीलावती अस्पताल में दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है | अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, इलाज में लगी डॉक्टरों की टीम ने बताया कि उनकी हालत सुधर रही है मगर उसकी गति थोड़ी धीमी है | हालत में सुधार के कारण ही उन्हें डायलेसिस पर नहीं डाला गया है | उनको अभी पेशाब भी ठीक हो रहा है , इसलिए वेंटिलेटर पर भी नहीं रखा गया है |

चिकित्सकों ने बताया कि दिलीप कुमार को आईसीयू में रखा गया है जिससे उनके स्वास्थ्य की निगरानी की मानिटरिंग ठीक से हो पा रही है | चिकित्सकों ने यह भी कहा कि उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी दी जाएगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि किडनी की सूजन की समस्या अब भी बनी हुई है । इस बीच सिने जगत के लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं | अस्पताल में उनसे लोग मिलने भी जा रहे हैं|