ऋषिकेश, ऋषिकेश सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। इससे सुबह के समय स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं तथा नौकरी पेशा लोंगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं मलिन बस्ती चंद्रभागा, शांति नगर में जलभराव होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया।
जलभराव की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन की टीम सक्रिय हो गई है। उपजिलाधिकारी प्रेम लाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बारिश के कारण हुए नुकसान का मौके पर पहुंचकर मुआयना किया, उन्होंने बताया कि नुकसान का परीक्षण किया जा रहा है।
दूसरी तरफ, शांति नगर, सर्वहारा नगर में पानी की निकासी को लेकर कवायद में जुट गई है। ऋषिकेश शहर में जीवणी माई रोड, तिलक रोड, मेन बाजार, हरिद्वार रोड पर नालियों से निकले पानी ने लोगों का रास्ता रोक दिया। घुटनों से ऊपर आए पानी के कारण ऋषिकेश-हरिद्वार बायपास मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है।
चंद्रभागा में आए पानी के कारण तीन झोपड़ियां बह गईं। झोपड़ियों में रहने वाले मलकू यादव, किशन बहादुर तथा रेशमा देवी सुरक्षित हैं। ये लोग बिहारी मजदूर बताए जा रहे हैं।