आयकर विभाग ने जारी किया 64,700 करोड़ का रिफंड

0
485

नई दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि चालू वित्त वर्ष में 64,700 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किए गए हैं। जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में रिफंड के तौर पर जारी की गई धनराशि 1.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

वित्त मंत्री ने कहा कि, “आकलन वर्ष 2018-19 (वित्तीय वर्ष 2017-18) के लिए 6.49 करोड़ से अधिक इलेक्ट्रॉनिक रिटर्न दाखिल किए गए, जो कि आकलन वर्ष 2017-18 में 18.65 फीसदी बढ़कर 5.47 करोड़ रुपये से अधिक रहा।”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, “सरकार की उच्च प्राथिमकता सभी करदाताओं खासतौर पर छोटे टैक्सपेयर्स को रिफंड जारी करने के लिए तय है। स्क्रूटिनी के लिए 0.5 फीसदी से कम वाले आयकर रिटर्न को चुना जाता है। ज्यादातर आईटीआर पर तेजी से भी कार्रवाई की जाती है और रिफंड जारी किए जाते हैं।”

26.9 करोड़ मेल और एसएमएस भेजे गए
वित्त मंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 18 जून, 2019 तक 64,700 करोड़ रुपये के रिफंड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। वित्त वर्ष 2018-19 में जारी किए गए रिफंड की कुल राशि 1.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि करदाताओं को 26.9 करोड़ मेल और एसएमएस भेजे गए हैं, ताकि वह अपना टैक्स सही वक्त पर दे सकें।