आयकर विभाग ने मारे छापे, व्यापारियों में हड़कंप

0
574

ऋषिकेश। आयकर विभाग की चार टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर नगर के संभ्रांत ज्वेलर्स व बिल्डरों व उनके पार्टनरो के यहां छापेमारी की, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
आयकर विभाग ने बुधवार की सुबह मुखर्जी मार्ग पर एक ज्वेलर्स तथा लाजपत राय मार्ग पर एक बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलरों के यहां छापेमारी की। समाचार भेजे जाने तक आयकर विभाग की टीम द्बारा व्यापारियों बिल्डरों व ज्वेलर्स के यहां दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है, जिसमें बड़ी मात्रा में गड़बड़ी होने की संभावना व्यक्त की गई है।
आयकर विभाग की टीम ने जिन लोगों के यहां छापेमारी की उसमें लाजपत राय मार्ग पर स्थित शालीमार सेल्स संजय ब्यास , क्षेत्र बाजार में बिल्डर सौरभ बंसल , गोपाल सती, अग्रवाल ज्वैलर्स प्रमुख है। छापेमारी की कार्रवाई सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई,जो कि देर शाम तक जारी रही।