प्रेस क्लब में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

0
812

उत्तरांचल प्रेस क्लब में 71 वां स्वतंन्त्रा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर क्लब में पहली बार बच्चों ने ध्वजारोहण किया इस मौके क्लब अध्यक्ष नवीन थलेड़ी ने सभी को स्वतन्त्रा दिवस की बधाई दी।
मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब परिसर में स्वतंन्त्रा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मौजूद बच्चों अनुष्का, शौर्य प्रताप नेगी, आदित्य बहुगुणा, आदित्य ने क्लब अध्यक्ष के साथ ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष नवीन थलेड़ी ने कहा कि यह पहला अवसर जब उत्तरांचल प्रेस क्लब में ध्वजारोहण बच्चोंं द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब सदैव पत्रकारों के विकास को लेकर सचेत रहा है।
भविष्य में भी वह अपनी जिम्मेदारी का वहन करता रहेगा। इस मौके पर प्रेस क्लब के महामंत्री भूपेन्द्र सिंह कंडारी ने कहा कि हम सभी पत्रकार बन्धु संकल्प ले कि उत्तरांचल प्रेस क्लब की एकता और अखंडता को बनाये रखते हुए पत्रकारों के विकास से संबंधित योजनाओं को और तेजी से लागू करेंगे। इस मौके पर संयुक्त मंत्री प्रवीन बहुगुणा, कार्यकारिणी सदस्य अनूप गैरोला, देवेन्द्र नेगी, वीरेन्द्र दत्त गैरोला, प्रवीण डंडरियाल के साथ ही पत्रकार केएस बिष्ट, शैलेन्द्र सेमवाल, वीरेन्द्र डंगवाल (पार्थ),रवि बीएसनेगी, सचिन कुमार, अनिल डोगरा, दीपक बड़थ्वाल, वीरेन्द्र सिंह नेगी, सुकांन्ता मुखर्जी, विनय संतोष कुमार, सपर्श घिल्डियाल, आशीष रमोला, मनोज जयाड़ा के साथ ही प्रेस क्लब कर्मचारी आदि मौजूद रहे।