नई दिल्ली, इस माह के अंत तक देश के हर घर में बिजली पहुंच जाएगी। ‘सौभाग्य’ योजना के लिए काम करने वाले अधिकारियों के मुताबिक 16,320 करोड़ रुपये की इस योजना के तहत अभी तक देश के 2.44 करोड़ परिवारों में बिजली पहुंच चुकी है जबकि सरकारी लक्ष्य 2.48 करोड़ परिवारों को बिजली मुहैया करवाने की है।
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) योजना के तहत सरकार ने उक्त लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। योजना के लिए काम कर रहे पोर्टल के मुताबिक देश के 100 फीसदी घरों में इस महीने के अंत तक बिजली पहुंच जाएगी। इसके तहत देश में हर दिन लगभग 30,000 परिवारों में बिजली पहुंचाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि देश के सभी परिवारों को बिजली पहुंचाने का लक्ष्य सरकार ने रखा था। हालांकि इसकी समय सीमा दिसंबर 2018 थी। इस तरह इसकी सीमा एक माह के लिए बढ़ा दी गई।
उल्लेखनीय है कि शिमला में आयोजित राज्य के उर्जा मंत्रियों की बैठक के दौरान केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह ने योजना को पूरा करने के लिए समय सीमा 31 दिसंबर, 2018 तय की थी। योजना में लगे अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चुनाव व माओवाद की समस्या से जूझ रहे राज्यों में काम करने में देरी हुई।
सौभाग्य पोर्टल के मुताबिक असम, राजस्थान, मेघालय व छत्तीसगढ़ के 3.58 लाख घरों में अभी बिजली नहीं पहुंच पाई है। इन घरों इस महीने के अंत तक बिजली पहुंचाई जाएगी।