अंडर-19 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 217 रनों के रखा लक्ष्य

0
648

हैमिल्टन, आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 217 रनों के लक्ष्य रखा है।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जोनाथन मेरलो के 76, परम उप्पल के 34,नाथन मैस्विनी के 23 और जैक एडवर्ड्स के 28 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 216 रन बनाए।

भारत की तरफ से ईशान पोरल,शिवा सिंह,अनुकूल रॉय,कमलेश नगरकोटी ने 2-2 और शिवम मावी ने 1 विकेट लिए।