विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला देश बना भारत

0
579
losing-team-to-be-felicitated-in-this-icc-world-cup
ICC World Cup 2019

लंदन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के विश्व कप के दूसरे मैच में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। धवन के इस शतक के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धवन के शतक के साथ ही विश्व कप में भारत के 27 शतक हो गए है और भारतीय टीम विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया 26 शतक के साथ दूसरे नंबर पर है।

इस सूची मे तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है। श्रीलंका की तरफ से विश्व कप में अब तक 23 शतक लगे हैं।जबकि चौथे नंबर पर काबिज वेस्टइंडीज के नाम 17 शतक हैं।

सुपर हिट है धवन-रोहित की सलामी जोड़ी

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के साथ ही भारतीय जोड़ी ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए दूसरी सर्वोच्च साझेदारी कर डाली।

विश्व कप  में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए यह दूसरी सर्वाच्च साझेदारी है। पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स हैं। दोनों ने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 160 रन की साझेदारी की थी।