भारत ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया

0
749

ऑकलैंड, भारत ने दूसरे टी-20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा(50) के बेहतरीन अर्धशतक और रिषभ पंत(नाबाद 40) व शिखर धवन (30) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। 79 के कुल स्कोर पर रोहित 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद ईश सोढ़ी की गेंद पर टीम साउथी को कैच देकर आउट हुए। रोहित के आउट होने के बाद धवन भी 30 रन बनाकर 88 के कुल स्कोर पर फर्ग्यूसन की गेंद पर कोलिन डी ग्रैंडहोम को कैच दे बैठे। 118 के कुल स्कोर पर विजय शंकर 14 रन बनाकर डारेल मिचल की गेंद पर टीम साउथी के हाथों लपके गए। इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी(नाबाद 20) और रिषभ पंत(नाबाद 40 ) ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 44 रनों की साझेदारी कर भारत को श्रृंखला में 1-1 की बराबरी दिला दी।

न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन और डारेल मिचल ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 50, रॉस टेलर ने 42 और कीवी कप्तान केन विलियमसन ने 20 रन बनाए। भारत की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने तीन, खलील अहमद ने दो, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया। बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहला टी-20 मैच 80 रनों से जीता था।