भारतीय पुरूष हॉकी टीम एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

0
605

मस्क़त, भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने पांचवें हीरो एशियन चैम्पियन ट्रॉफी 2018 में अपने आखिरी राउंड रॉबिन मैच में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर पूल स्टेज में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम के पांच मैचों में 13 अंक हैं। भारतीय टीम की तरफ से हरमनप्रीत सिंह ने तीन व गुरजंत सिंह ने 1 गोल किया।

इस मैच में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरूआत की। हरमनप्रीत ने मैच के पांचवें मिनट में ही गोल कर भारत को बढ़त दिला दी। इस गोल के पांच मिनट बाद ही 10वें मिनट में गुरजंत सिंह ने गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद मैच के 20वें मिनट में कोरियाई कप्तान ली सिउंगिल ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। मध्यांतर तक यही स्कोर रहा। मध्यांतर के बाद हरमनप्रीत ने 47वें और 59वें मिनट में गोल कर भारत को 4-1 से जीत दिला दी। 27 अक्टूबर को भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।