अब उत्तराखंड में भी इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी

0
845

इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) छात्रों और युवाओं की पंसद का एक ऐसा मंच है, जो उन्हें किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ जुड़े बिना देश की राजनीति एवं प्रशासन में अर्थपूर्ण भागीदारी का अवसर प्रदान करता है।

2013 में सिटिजन फॉर एकाउंटेबल गवर्नेंस (CAG) के रूप में शुरू हुए I-PAC ने विविध शैक्षणिक एवं पेशेवर पृष्ठभूमि से जुड़े मेधावी युवाओं को एक साथ लाकर, उन्हें चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनने एवं नीति-निर्धारण में प्रभावी योगदान देने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया है।

I-PAC बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड वाले दूरदर्शी नेताओं के साथ काम करता है। इस प्रक्रिया में, I-PAC नेताओं को नागरिक-केंद्रित एजेंडा तय करने, उन्हें मूर्त रूप देने और जनता के बीच ले जाने के सबसे प्रभावी तरीकों को अपनाने एवं व्यापक जन-समर्थन प्राप्त करने में मदद करता है।

आपको बतादें कि लॉन्च के 30 दिन के भीतर ही नेशनल एजेंडा फोरम (NAF) को देशभर से समर्थन मिल रहा है । अब तक इस ग्रुप को 28,901 युवा एसोसिएट्स, 142 प्रतिष्ठित शख्सियत और 206 सामाजिक संगठन ने अपना समर्थन दे दिया है।

क्या है नेशनल एजेंडा फोरम ?

इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 29 जून 2018 को नेशनल एजेंडा फोरम (NAF) को लॉन्च किया है। NAF एक देशव्यापी पहल है, जिसके  जरिए गांधीजी के 18-सूत्रीय रचनात्मक कार्यक्रम पर चर्चा को पुनर्जीवित करना और इस चर्चा के जरिए देश की प्राथमिकताओं को पुनर्कल्पित और सहनिर्मित कर, समकालीन भारत के लिए क्रियान्वयन योग्य एजेंडा तैयार करना है।

अब तक 6 देश एवं 20 राज्यों के 142 प्रतिष्ठित शख्सियत, 4,219 कॉलेजों से 28,901 युवा एसोसिएट्स नेशनल एजेंडा फोरम (NAF) से जुड़ चुके हैं। साथ ही 346 जिलों में फैले 206 सामाजिक संगठनों ने भी नेशनल एजेंडा फोरम (NAF) को अपना समर्थन दिया है।  I-PAC की आगामी दो सप्ताहों में 21 राज्यों के 750 कॉलेज के छात्रों एवं 320 सामाजिक संस्थाओं तक पहुंचने की योजना है।नेशनल एजेंडा फोरम (NAF) के लिए वोटिंग जारी है।

जो भी नागरिक चाहें वह  www.indianpac/naf  पर लॉग इन कर एनएएफ (NAF) का हिस्सा बन सकते हैं और वोट देकर अपना एजेंडा एवं नेता चुन सकते हैं।