शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया सात पैसा मजबूत

0
1200
नई दिल्ली,  नए साल के पहले दिन शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसा मजबूत होकर 71.29 पर कारोबार कर रहा है।
अंतरबैंकिग विदेशी मुद्रा में रुपया 71.30 पर आज खुला और फिर 10 बजे और मजबूत होकर 71.29 पर पहुंच गया।मंगलवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 71.36 पर बंद हुआ था।
मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत से भी रुपये को बल मिला है। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका – चीन व्यापार समझौते पर सकारात्मक रुख से भी रुपया को मजबूती मिली।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका और चीन के बीच एक नये आंशिक व्यापार समझौते पर अगले महीने के मध्य में हस्ताक्षर किए जाएंगे।  अंतरराष्ट्रीय खनिज तेल बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव एक  प्रतिशत गिरकर 66 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,265.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।