ज़ुबिन नौटियाल के सुरों को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान, बनें इंडियन सेलीब्रिटी अंम्बेसेडर

0
3809

बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुके उत्तराखंड के मशहूर संगीतकार ज़ुबिन नौटियाल अब ना केवल देश में बल्कि देश के बाहर भी लोगों के पसंद बने हुए हैं।अपनी मखमली आवाज से लोगों को मोहित करने वाले ज़ुबिन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़े सम्मान से नवाज़ा गया है। र्किगिज में होने वाले ‘इंटरनेशनल स्नो-लेपर्ड कंजरवेशन फोरम 2017’ में जुबिन को ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है।

उत्तराखंड के ज़ुबिन को र्किगिज जाकर लोगों को अपनी दिल को छू लेने वाली आवाज का जादू बिखेरने का मौका मिला है।  यहां ज़ुबिन मशहूर पाॅप स्टार माईकल जैक्सन के मशहूर गाने ‘हील द वर्ल्ड’ को अपनी आवाज़ में पेश करेंगे। आपको बतादें कि जुबिन खुद उत्तराखंड के हैं जौनसार से हैं और वह अपने को पहाड़ों से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं।

न्यूज़पोस्ट से हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि “यह गाना इंडियन राग तिलक काॅमद से शुरु होगा और माइकल जेक्सन का मशहूर गाना, ‘हील द वर्ल्ड’ से खत्म होगा। उन्होंने कहा कि, “मैं वहां विश्व में शांति और स्नो-लेपर्ड को बचाने की मुहिम के बारे में जागरुकता पैदा करना चाहता हूं, क्योंकि यह जानवर खत्म होने की कगार पर हैं।”

यह दो दिन का उत्सव, किर्गीज में गुरुवार से शुरु होगा, जिसमें बतौर इंडियन सेलिब्रिटी अंम्बेसेडर के तौर पर जुबिन शिरकत करेंगे। “यह मुद्दा मेरे दिल के करीब है, मैं बहुत समय से सोशल वर्क और बाकि मुद्दो पर काम कर रहा हूं। यह एक सुंदर जानवर है और मेरे दिल के बहुत करीब भी, मुझे एक स्टेज मिल रहा है जहां से मैं अपने दिल की बात एक अंर्तराष्ट्रीय मंच के माध्यम से कह सकता हूं। यह मेरे लिए बहुत ही शानदार और कभी ना भूलने वाला पल होगा।”

र्किगिज में होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में दुनियाभर के मेहमानों के साथ-साथ भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी शिरकत करेंगे।