जिनचोन (दक्षिण कोरिया)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने सोमवार को मेजबान दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इस साल की शुरूआत में स्पेन और मलेशिया में बढ़ियां प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने इस मैच में मजबूत शुरुआत की। मैच के 20वें मिनट में युवा स्ट्राइकर लालरेमसिआमी ने शानदार मैदानी गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।
मध्यांतर कर भारतीय टीम 1-0 से आगे रही। मध्यांतर के बाद मैच के 40वें मिनट में नवनीत कौर ने गोल कर भारतीय टीम की बढ़त 2-0 कर दी। हालांकि इस गोल के 8 मिनट बाद ही 48वें मिनट में कोरिया को पेनल्टीकार्नर मिला और शिन हयेजीओंग ने गोल कर दक्षिण कोरिया का खाता खोला और स्कोर 2-1 हो गया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
भारतीय टीम अब 22 मई को अपने दूसरे मैच में दक्षिण कोरिया का सामना करेगी।