एशियन खेल : फाइनल में पहुंची भारतीय महिला कबड्डी टीम

0
808

नई दिल्ली, भारतीय महिला टीम ने 18वें एशियन खेलों के कबड्डी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 27-14 से शिकस्त दी।

भारतीय टीम ने ग्रुप ‘ए’ के सभी मुकाबले जीते हैं। भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 38-12 से हराने के बाद इंडोनेशिया को 54-22 से मात दी। इसके बाद जापान को 43-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

उल्लेखनीय है कि भारतीय पुरुष टीम ने भी सेमीफाइनल में स्‍थान बना लिया है। पुरुष टीम को इस प्रतियोगिता में दक्षिण कोरिया के हाथों 23-24 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने ग्रुप ‘ए’ के अंतिम मैच में थाईलैंड को 49-30 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इसके अलावा भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 50-21 और श्रीलंका को 44-28 से हराया था।