भारत ने साउथ ईस्ट एशिया महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप का खिताब जीता

0
1994

भारतीय महिला हैंडबाल टीम ने लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित 5 वीं साउथ ईस्ट एशियन महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है।

इस प्रतियोगिता में पांच देशों ने हिस्सा लिया था। भारतीय टीम ने बांग्लादेशी टीम को अंतिम मैच में 27-10 से हराया। इस चैंपियनशिप में भारत की टीम ने चार मैचों में लगातार जीत दर्ज करते हुए आठ अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं नेपाल की टीम दूसरे स्थान पर रही।

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की दो महिला खिलाड़ी तेजसवनी और काजल भी इस विजयी भारतीय टीम का हिस्सा थी। महानिदेशक, एसएसबी ने भारतीय हैंडबाल टीम और एसएसबी की महिला खिलाडी तेजसवनी और काजल की उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना की और बधाई दी।