उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के लिए एक और खुशखबरी क्योंकि राज्य की हवाई सेवाओं में एक और इजाफा हुआ है। इंडिगो एयरलाइंस देहरादून से लखनऊ के बीच आने वाले 12 फरवरी से नियमित उड़ान शुरू करने जा रही है। देहरादून से लखनऊ के बीच यह पहली सीधी हवाई सेवा होगी। जिसका यात्रियों को तो लाभ होगा ही साथ ही पर्यटन विकास में यह अहम साबित होगी।
जहां पहले यात्रियों को लखनऊ जाने के लिए महीनों पहले से रेल टिकट बुक करवाने पड़ते थे अब उनको यात्रा करने के लिए ट्रेन की लंबी लाईनों और बसों के धक्के नहीं खाने पड़ेगें।गौरतलब है कि देहरादून से लखनऊ जाने के लिए 3-4 ट्रेन है जिसमें पहले से टिकट बुकिंग होने की वजह से,तत्काल में यात्रा करने वालों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।उत्तराखंड राज्य परिवहन सेवा में भी लखनऊ के लिए केवल एक वाल्वों बस चलती है जो लगभग सफर में 15-18 घंटे समय लगाती है।
उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का विस्तार विशेष रूप से उद्योग, पर्यटन, तीर्थाटन के लिए शुभ संकेत है। जौलीग्रांट से मुम्बई, चैन्नई, हैदराबाद व बंगलुरू के साथ दिल्ली की हवाई उड़ान नियमित जारी है। इन हवाई सेवाओं के विस्तार से यात्रियों को आवागमन में तो सुविधा हो रही है साथ ही राज्य में विकास की गति भी तेज हो रही है। उत्तराखंड के चारधाम यात्रा और हिल स्टेशनों में आने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के लिए यह हवाई सेवा काफी मददगार साबित हो रही है।
देहरादून से दिल्ली की सीधी उड़ान व रात्रि हवाई सेवाओं के बढऩे से भी पर्यटन विकास को गति मिली है। इंडिगो एयरलाइंस की तीन फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हैदराबाद, मुम्बई व दिल्ली के लिए नियमित उड़ान भर रही हैं। अब इंडिगो एयरलाइंस लखनऊ से देहरादून के बीच चौथी फ्लाइट 12 फरवरी से शुरू हो जाएगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक बी कृष्ण कुमार ने बताया कि 12 फरवरी से इंडिगो एयरलाइंस लखनऊ से देहरादून व देहरादून से लखनऊ के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू कर रहा है। इससे राज्य में पर्यटन व उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।
छोटा हुआ सफरः
इंडिगो एयरलाइंस की लखनऊ से देहरादून की उड़ान दोपहर में 12 बजकर 30 मिनट पर देहरादून के लिए रवाना होगी जो 1 बजकर 30 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेगी। जौलीग्रांट से फ्लाइट दोपहर दो बजे उड़ान भरकर तीन बजकर पांच मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।