इंडिगो की फ्लाइट 15 सितम्बर से चीन के लिए भरेगी उड़ान

0
500
नई दिल्ली। रोणा दत्ता के स्वामित्व वाली निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो ने बुधवार को चीन के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की।
इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि  कंपनी 15 सितम्बर से रोजाना दिल्ली से चीन के चेंगदू के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी।  उन्होंने कहा कि यह कंपनी के लिहाज से बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए कंपनी टिकटों की बिक्री बहुत जल्द शुरू करेगी।
उल्लेखनीय है कि इंडिगो घरेलू सेवा में सबसे सस्ती उड़ान सेवा प्रदत अग्रिणी कंपनी है। उसने हाल ही में एशिया क्षेत्र में पांच अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर अपनी सेवा दे रही है।