कांग्रेस नेत्री इंदिरा ह्रदयेश पंचतत्व में विलीन

0
396
इंदिरा
कांग्रेस की आयरन लेडी और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का सोमवार को यहां रानीबाग के चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सैकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदा किया।
पुत्र सुमित हृदयेश ने मुखाग्नि दी। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित कर वापस लौटे। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने चित्रशिला घाट पर पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष को अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर कांग्रेस के भी तमाम छोटे-बड़े नेता चित्रशिला घाट पर मौजूद रहे।
सभी दलों के नेताओं ने दलगत भावना से ऊपर उठकर डा. इंदिरा हृदयेश को विदाई देने की परंपरा को निर्वहन किया है। इंदिरा ह्रदयेश  के बेटे संजीव, सौरव और सुमित तीनों ने मां का अंतिम संस्कार किया। इससे पहले नैनीताल पुलिस के विशेष दस्ते ने नेता प्रतिपक्ष को सलामी दी।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के पार्थिव शरीर का रानी बाग स्थित चित्रशिला घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। छोटे बेटे एवं कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से इंदिरा ह्रदयेश को आखिरी विदाई दी।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रभारी देवेंद्र यादव, राज्य के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, उनके पुत्र विधायक संजीव आर्य सहित कांग्रेस के कई अन्य विधायक मौजूद रहे।