अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर चुके ऋषिकेश के राजेंद्र गुप्ता का स्वागत

0
1040
फोटोः कृष्णा रावत

इंडोर एशियन गेम्स 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीर्थनगरी ऋषिकेश के कराटे खिलाड़ी राजेन्द्र गुप्ता का ऋषिकेश लौटने पर भव्य स्वागत किया गया, एसोसिएशन के अधिकारियों ने ऋषिकेश प्रेस भवन में राजेंद्र गुप्ता का स्वागत किया।

आपको बता दे कि इंडोर एशियन गेम्स इस साल तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अशग़ावट में चल रहे है, जिसमे भारत से 268 सदस्यों की टीम अलग अलग खेलों ले किये वहां पहुंचे है, मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि, “ये उनका सपना था कि वो कभी वो देश के लिए अंतराष्ट्रीय लेवल पर खेले, काफी लंबे समय के बाद उन्हें ये मौका मिला है।” उन्होंने बताया कि वो आगे चलकर ओलिंपिक में भारत को कराटे में मैडल दिलाना चाहते है।