सिपाहियो ने दिखाया टशन और कर दी फायरिंग

0
776
भाजपा

रुद्रपुर, इंदिरा चौक पर एक होटल के बाहर कोतवाली में तैनात दो पुलिस कर्मियों ने टशन में हवाई फायर झोंक दिया। इससे मौके पर दहशत फैल गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने घटना की जांच सीओ को सौंप दी है।

देर रात इंदिरा चौक स्थित जन्नत होटल के बाहर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल सतेंद्र सुयाल और प्रवीण गोस्वामी बोलेरो में बैठकर खाना खा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसके बाद पुलिस कर्मियों ने टशन दिखाते हुए बिना किसी बात के एक-दो राउंड फायर झोंक दिए। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। साथ ही मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इसी बीच किसी ने एसएसपी सदानंद दाते को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने घटना की जानकारी ली।

लोगों का आरोप था कि नशे में धुत पुलिस कर्मियों ने फायर किया है। इस पर एसएसपी ने कांस्टेबल सतेंद्र और प्रवीण से पूछताछ की तो उन्होंने फायरिंग से इंकार किया। एसएसपी को कांस्टेबल सतेंद्र शराब के नशे में मिला, दोनों पुलिस कर्मियों पर लगे आरोपों के आधार पर एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही मामले की जांच सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार को सौंप दी।

रात होटल के बाहर फायरिंग मामले में सवाल उठ रहे हैं कि फायरिंग लाइसेंसी पिस्टल से हुई या फिर पुलिस कर्मी के पास मौजूद सरकारी पिस्टल से। इस संबंध में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सरकारी पिस्टल से हवाई फायरिंग की पुष्टि हुई तो संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

एसएसपी ने बताया कि इंदिरा चौक के समीप दो पुलिस कर्मी बोलेरो में बैठकर खाना खा रहे थे। इसमें एक कांस्टेबल सतेंद्र सुयाल नशे में था। इसी बीच वहां पर उन्होंने फायरिंग कर दी। फायरिंग सरकारी पिस्टल से हुई या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।