पलायन रोकने को पर्यटन की पहल शुरू 

0
670
पौड़ी गढ़वाल, घाटी क्षेत्र में पलायन की दर कम करने की दिशा में समूह पलायन एक चिंतन द्वारा जिले की नयारघाटी को केंद्र बनाकर पर्यटन व साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को लेकर पहल ​शुरू की गई है।
समूह द्वारा पर्यटन गतिविधियों को विकेंद्रीकृत कर अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए मंडल मुख्यालय के निकट अदवानी व मुंडेश्वर आदि स्थानों पर भी पर्यटक गतिविधियां शुरू करने की दिशा में कार्य को  लेकर प्रयास किया जा रहा है।
समूह के संयोजन रतन सिंह असवाल ने बताया कि समूह का मुख्य उद्येश्य स्थानीय स्तर पर आजीविका के साधन विकसित करना है जिससे युवाओं को रोजगार की तलाश में पलायन को मजबूर न होना पड़े।
समूह के सह संयोजन अनिल बहुगुणा अजेय व अजय रावत अजेय का कहना है कि पर्यटन ही एकमात्र जरिया है जिससे पहाड़ में आसानी से रोजगार पैदा किए जा सकते हैं।