शादी के कार्ड के माध्यम से फिल्म ‘पद्मावती’ का किया विरोध

0
786

जयपुर में एक दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड में एक कविता के माध्यम से संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के प्रति विरोध व्यक्त किया है। सुरेन्द्र सिंह नाम के दूल्हे ने शादी के कार्ड में पद्मावती के सम्मान में और फिल्म ‘पद्मावती’ के विरोध में स्लोगन छपवाए हैं।

सुरेन्द्र सिंह ने कार्ड में लोगों से फिल्म पद्मावती का बहिष्कार करने की अपील की है उसके बाद रानी पद्मावती के सम्मान में चार पंक्तियों की कविता लिखी है- इक रानी की बात नहीं, पद्मिनी हो या जोधा कहें, फिल्माने की बात नहीं, बात सिर्फ है स्वाभिमान की, सत्य सनातन वो ज्योति उसपे बात करे तो कोई तो, हमसे सहन नहीं होती।

इस तरह के अनोखे प्रदर्शन की पूरे जयपुर में चर्चा हो रही है। शादी का कार्ड देखकर सुरेन्द्र के परिजन औऱ ससुराल पक्ष वाले हैरान हैं।