अंतर्राजीय सेक्स रैकेट का खुलासा, चार हिरासत में

0
877
inter state sex racket busted

कनखल थाना पुलिस ने एक सेक्स रैकेट चला रहे एक गिरोह का भांडा फोड़ किया है। पुलिस ने कनखल में स्थित एक घर से सेक्स रैकेट चला रहे दो युवक और दो युवतियों को हिरासत में लिया है। पुलिस सेक्स रैकेट में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है। 
हरिद्वार की कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह, दारोगा महावीर रावत, सिपाही रेखा व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कनखल के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के समीप स्थित ऊंचा पुल के पास एक मकान में छापा मारा। पुलिस ने मकान से सेक्स रैकेट में शामिल दो युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस चारों को पकड़कर थाने ले आई। जहां पूछताछ में पकड़े गए एक युवक पंजाब अमृतसर निवासी अक्षय उर्फ प्रिंस ने बताया कि वह पंजाब से दोनों युवतियों को देह व्यापार के लिये हरिद्वार ले कर आया है। यहां दोनों युवतियों को साथ में द्वारिका विहार निवासी विवेक कुमार को सर्पुद करना था। 

हरिद्वार के अनेक होटलों के कर्मी जरूरत पड़ने पर देह व्यापार के लिए मोबाइल से सम्पर्क कर उन्हें ग्राहकों के लिए बुला लेते हैं। इसमें होटल कर्मियों को भी कमीशन देना पड़ता है। थाना प्रभारी अनुज सिंह के अनुसार इस रैकेट में हरिद्वार के कौन-कौन से होटल और व्यक्ति शामिल हैं, उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।