इंटरेक्टिव स्कूल इंगेजमेंट कार्यक्रम में बच्चों को किया मतदान के लिए जागरुक

0
996

चुनाव आयोग के इन्टरेक्टिव स्कूल इंगेजमेंट कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नारी शिल्प इण्टर कालेज, देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल की कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की लगभग 450 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को मस्ती, दोस्ती, मतदान व अन्य मतदाता जागरूकता संबंधी वीडियो दिखायी गयी।

कार्यक्रम में सम्भव मंच की ओर से मतदाता जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी, जिसे छात्राओं द्वारा काफी सराहा गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने मतदान, लोकतंत्र, रा.दल, नोटा, ई.वी.एम., चुनाव प्रक्रिया, मतदान, मतदान सहायता केन्द्र आदि से सम्बन्धित कई प्रश्न पूछे। कार्यक्रम में  नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती बंधु, सहायक नोडल अधिकारी एस.के.निगम, ओ.एस.डी.(स्वीप) वंदना थलेड़ी एवं स्वीप समन्वयक हिमांशु नेगी द्वारा छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

छात्राओं को मतदाता जागरूकता सम्बन्धी साहित्य, कैप, बैज एवं स्नैक्स भी दिया गया। स्वीप टीम की ओर से छात्राओं से प्रश्न भी पूछे गये और सही उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरस्कार भी दिये गये।

विद्यालय की प्राधानाचार्य कुसुम रानी नैथानी ने राज्य की स्वीप टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विमला कठैत, मोना बाली, पूनम भट्ट एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित थे।