एसआरएचयू में अंतराष्ट्रीय कान्फ्रेंस 14 सितंबर से

0
749

ऋषिकेश , जॉली ग्रांट स्थिति स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कान्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश-विदेश से लगभग 500 डेलिगेटस जुटेंगे।

कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. सुनील सैनी ने बताया कि 14 से 16 सितंबर तक न्यूट्रास्यूटिक्लस एण्ड क्रॉनिक डिजीजेस विषय पर तीसरी अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सक एवं वैज्ञानिक लंबी अवधि की बीमारियों की रोकथाम और उपचार में न्यूट्रस्यूटिकल्स की भूमिका पर मंथन करेंगे।

इस ज्ञान कुंभ में देश-विदेश से जुटने वाले वैज्ञानिक और चिकित्सक अपने शोध साझा कर जानकारी देंगे कि कैसे सही पौष्टिक आहार से दीर्घकालिक बीमारी से निजात पाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त संक्रामक बीमारी, कैंसर, हृदय, न्यूरो, मोटापा, मधुमेह, मानसिक विकार, गठिया, गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल, बाल चिकित्सा एवं वृद्धवस्था से संबंधित बीमारियों पर आयोजित सत्र में विशेषज्ञ अपने शोध प्रस्तुत करेंगे।

कांफ्रेंस में विदेश से 21 व भारत से 26 स्पीकर भाग ले रहे है। कांफ्रेंस में वैज्ञानिक, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी, सिद्ध और पारंपरिक चिकित्सा, विभिन्न न्यूट्रास्यूटिकल्स और फार्मास्यूटिकल्स के अलावा उत्तराखंड से सभी मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज व महाविद्यालय के प्रतिनिधि इसमें प्रतिभाग कर रहे है।