परमार्थ निकेतन में शुरू हुआ 31वां अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव

0
598

परमार्थ निकेतन के प्रांगण में योग, अध्यात्म और ध्यान की दिव्य ऊर्जा से योग जिज्ञासुओं को जीवंत करने वाला 31वां अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू हो गया है। इस महोसत्व का शुभारंभ उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहृलाद पटेल ने संयुक्त रूप से किया।

  • मुख्यमंत्री रावत और केन्द्रीय पर्यटन मंत्री पटेल संयुक्त रूप से करेंगे उद्घाटन
  • महोत्सव में 50 से अधिक देशों के 700 से अधिक योग जिज्ञासु करेंगे प्रतिभाग
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने बताया कि “अन्तरराष्ट्रीय योग महापर्व में सम्मिलित होने के लिये विश्व के 50 से अधिक देशों के 700 से अधिक प्रतिभागी अपना पंजीकरण करा चुके हैंं। शान्ति, सद्भाव और वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश देने वाले इस अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन अतुल्य भारत, केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।”
अन्तरराष्ट्रीय योग की निदेशक साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि “हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि ’एक योगी किस प्रकार उपयोगी बन सकता है’ और ’किसी प्रकार सहयोगी बन सकता है।’ दुुनिया में जो भी हो रहा है, उससे देखते हुये लगता है कि योग हम सभी के लिये कितना जरूरी और सहयोगी है।”
इस योग महोत्सव के शुभारंभ पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, आयुष मंत्री, उत्तराखण्ड हरक सिंह रावत अन्य गणमान्य अतिथियों, भारत सहित विश्व के अनेक देशों से आये योगाचार्यो, योग जिज्ञासुओं एवं अध्यात्म जगत की हस्तियां मौजूद रहे। इसके अलावा योग महोत्सव में आध्यात्मिक व्याख्यान श्रृंखला में विश्व प्रसिद्ध विभूतियांं श्रीश्री रविशंकर, योगगुरू स्वामी रामदेव महाराज, स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज, डाॅ. प्रणव पण्ड्या  आचार्य बालकृष्ण, डाॅ. वंदना शिवा, रेवा माइकल बेकविथ, प्रिंस ईए, डाॅ. एलेन्ड्रेंडो जुंगर, गौर गोपाल दास आदि भी रहे। महोत्सव में विश्वविख्यात सूफी गायक कैलास खेर अपने कैलाशा बैंड के साथ प्रेरणादायक संगीत प्रस्तुत करेंगे। प्रख्यात ड्रम एवं ताल वादक शिवमणि और रूना रिज़वी, मंत्रमुग्ध करने वाला संगीत प्रस्तुत करेंगे।