न्यूज पोस्ट की खबर का असर, काशीपुर नगर निगम घोटाले की जांच शुरु

0
2523
न्यूज पोस्ट की खबर पर मुहर लगाते हुए काशीपुर नगर निगम पट्टों के बंटवारे में धांधली के मामले में जाच बिठा दी है। नगर निगम ने खबर दिखाये जाने के बाद पूरे मामले में जांच बिठा दी है। इसके चलते निगम ने अधिकारियों की टीम गठित कर दी है, ताकि पूरे घोटाले की परत अब जल्द ही खुलकर सामने आये।
गौरतलब है कि न्यूज पोस्ट द्वारा आपको बताया गया था कि किस तरह से काशीपुर नगर निगम ने अल्प आय वर्ग के लोगों के नाम पर आवंटिंत हुए पट्टों में खेल किया और अपने चहेतो को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों के विरुद्ध पट्टों का आवंटन कर दिया। यही नहीं नियम विरुद्ध पट्टे हस्तांतरित करने के साथ ही कुछ निगम के ही कर्मचारियों को पट्टे आवंटित तक कर दिये गये,जिसमें खबर छपने के बाद मामले में सत्यता पाये जाने के बाद जांच शुरु कर दी गयी है। मेयर उषा चौधरी ने बताया कि जल्द ही जांच शुरु कर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।