सीएम ऐप पर भी देख सकते हैं उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट

0
731
उत्तराखंड सरकार, इन्वेस्टर समिट 2018 की जानकारियां जन-जन तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सोशल मीडिया और वेबसाइट destinationuttarakhand.in एवं investuttarakhand.com  के अलावा अब सीएम ऐप पर भी इन्वेस्टर समिट की सारी जानकारियां उपलब्ध होने लगी हैं। अब तक इन्वेस्टर समिट के लिए हुए सारे रोड शो की जानकारी और जिन-जिन कंपनियों के साथ उत्तराखण्ड सरकार का एमओयू हो चुका है वो जानकारी भी आप सीएम एप से ले सकते हैं।
एप में इन्वेस्टर्स समिट के लिए चयनित 12 कोर सेक्टर की जानकारी और उन क्षेत्रों में निवेश से संबंधित जानकारी उपलब्ध रहेगी। सीएम एप पर 7 और 8 अक्टूबर को इन्वेस्टर समिट 2018 का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा।
15 दिसंबर 2017 को सीएम एप लॉन्च की गई थी। सीएम एप में मुख्यमंत्री उत्तराखंड की रोज की गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध रहती है। साथ ही साथ उत्तराखंड का कोई भी नागरिक इसमें अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रख सकता है।
इसी कड़ी में अब 7 और 8 अक्टूबर को होने वाली इन्वेस्टर समिट को भी सीएम एप से जोड़ दिया गया है। दो दिन चलने वाली इस समिट में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और देश विदेश के उधोगपति हिस्सा लेंगे।
यह एप एंड्राइड यूज़र्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल आईओएस यूज़र्स के लिए एप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
डाउनलोड करने के लिए CM Uttarakhand या Trivendra Singh Rawat सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं।