प्रदेश में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य अब अंतिम चरण में है। अधिकांश केंद्रों में मूल्यांकन कार्य खत्म हो गया है। करीब 95 फीसद कॉपियां अब तक जांची जा चुकी है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने अब रिजल्ट तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है।
17 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू हुई जो 10 अप्रैल तक चली। 18 अप्रैल से प्रदेश के 30 केंद्रों में मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया था। मूल्यांकन कार्य की अंतिम तिथि दो मई तय की गई है। लेकिन बीस से अधिक केंद्रों में मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। सबसे पहले पौड़ी स्थित केंद्र में मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ है। इसके अलावा हिंदी व संस्कृत को छोड़कर सभी विषयों की कॉपियां चेक कर ली गई हैं। केवल हिंदी व संस्कृत की कुछ ही कॉपियां बची हैं।
रामनगर स्थित जीजीआइसी में भी विभिन्न विषयों का मूल्यांकन पूरा हो गया। परिषद के सचिव बीपी सिमल्टी ने बताया कि अधिकांश केंद्रों में मूल्यांकन पूरा हो गया है। कुछ ही केंद्र बचे हैं, जहां मूल्यांकन कार्य दो मई तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। मूल्यांकन कार्य पूरी सजगता व गंभीरता के साथ संपन्न किया गया है।