आईपीएल में सट्टा लगाते दस सटोरिये गिरफ्तार

0
753
File Photo: Crime

हरिद्वार, कोतवाली पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले दस सटोरियों को एक होटल से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 29 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप मय चार्जर, करीब एक लाख की नकदी और एक एलईडी टीवी बरामद हुई है। होटल संचालक पर भी 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि, “रविवार रात नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी को शिवमूर्ति चौक स्थित होटल शिवमूर्ति में आईपीएल में ऑनलाइन सट्टे का अवैध कारोबार संचालित करने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने दबिश देकर होटल के कमरे से दस सटोरियों को रंगे-हाथों गिरफ्तार कर लिया। उक्त सभी आरोपित 30 मार्च को हरिद्वार पहुंचे थे और होटल में कमरा लेकर ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे थे।”

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लालकुंआ निवासी विनोद कुमार सैनी, उपकार कॉलोनी थाना सदर निवासी मोहित, हन्सी रोड निवासी सन्नी, मोहल्ला जुड़ला गेट निवासी पवन और मलका मौहल्ला जुड़ला निवासी पवन के रूप में हुई। इनमें से पांच हरियाण के करनाल जिला निवासी हैं, जबकि पुनीत, आशीष खट्टर, सोनू, तुषार खुराना और सतीश कुमार हरियाणा के अन्य जिलों के रहने वाले हैं।

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सट्टे के हरिद्वार से कनेक्शन की पड़ताल की जा रही है। पूर्व में भी नगर कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन सटोरियों को दबोचा था।