आठ पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण, कुमाऊं उप महानिरीक्षक बने योगेंद्र

0
404
ई-गवर्नेस

शासन ने आठ पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। योगेंद्र सिंह रावत को कुमाऊं उप महानिरीक्षक और अजय सिंह को देहरादून एसएसपी बनाया गया है।

अपर सचिव अतर सिंह की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश में आईपीएस नीलेश आनंद भरणे को आईजी कुंमाऊ से आईजी पी एंड एम भेजा गया है। योगेंद्र रावत को डीआईजी अभिसूचना से डीआईजी कुंमाऊ की जिम्मेदारी मिली है। एसएसपी देहरादून का काम देख रहे दलीप कुंवर को डीआईजी अभिसूचना और प्रहलाद नारायण मीणा को एसएसपी नैनीताल बनाया गया। अजय सिंह को हरिद्वार जिले से इसी पद पर देहरादून भेजा गया है। पंकज भट्ट को नैनीताल एसएसपी से हटा कर सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर और प्रमेंद्र डोभाल को पुलिस अधीक्षक चमोली से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार बनाया गया। रेखा यादव को एसपी ट्रैफिक हरिद्वार से हटाकर एसपी चमोली की जिम्मेदारी मिली है।