देओल परिवार में एक और नन्हे मेहमान का इंतजार

0
956

मुंबई, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल एक बार फिर मां बनने जा रही हैं। ईशा 2017 में अपनी पहली संतान के रुप में बेटी की मां बनी थीं, जिसका नाम राध्या रखा गया था।

देओल परिवार के सूत्रों के मुताबिक, ईशा के दूसरे संतान का जन्म आगामी अप्रैल में संभव है। हाल ही में ईशा देओल ने एक शार्ट फिल्म केकवाक में मुख्य भूमिका निभाई थी। ईशा की बहन आहना की 2014 में शादी हुई और वे भी एक बेटे की मां बन चुकी हैं।

ईशा के दूसरी बार मां बनने को लेकर उनकी मम्मी हेमा मालिनी का कहना है कि हम सब बहुत रोमांचित हैं और इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि सब कुछ ठीकठाक हो और नई संतान स्वस्थ रुप से जन्म ले। हाल ही में धर्मेंद्र ने मुंबई के पास अपने फामहाउस से ईशा के लिए ताजी सब्जियां भेजी थीं, जिनके फोटो ईशा ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।