विभिन्न तबको के रहने से किरदार निभाना आसान हो जाता है : अनिल कपूर

0
584

‘पागलपंती’ अनिल कपूर की आने वाली फिल्म है। यह फ़िल्म 22 नवम्बर को रिलीज होगी। इस फ़िल्म का प्रोमोशन जोर शोर से किया जा रहा है। मल्टी स्टारर फ़िल्म पागलपंती में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, पुलकित के साथ अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। जब इतने हीरो हैं तो हेरोइनों की संख्या कम कैसे हो सकती है। इसलिए कृति खरबंदा, इलियाना और उर्वशी भी पागलपंती में पागलपन को विस्तार देने के लिए इस टीम में शामिल हैं।

बहरहाल, अगर अनिल कपूर की बात करें तो वे 62 वर्ष की उम्र में भी पूरी शिद्दत के साथ डटे हुए हैं। उनके चेहरे पर उम्र की कोई झलक नहीं दिखती। वे आज भी ‘झकास’ अंदाज में दर्शकों के सामने आते हैं।

वे बताते हैं कि कैसे वे मुम्बई के चेम्बूर, कोलीवाड़ा से अपने करियर की शुरुवात की। उन्हें विभिन्न तबकों के बीच रहने, उनके रहन सहन, भाव भंगिमाओं को जानने का मौका मिला है जो उनके यात्रा के दौरान मिले किरदारों को निभाने में बहुत सहायक सिद्ध हुआ है। वे जितनी सहजता से किसी मवाली का रोल निभा सकते हैं उतनी ही सहजता से किसी बिजिनेस टायकून का।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में सलमान खान काम नहीं करेंगे। प्रेम के किरदार के लिए अभिनेता के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसका जिम्मा बोनी कपूर को दिया गया है। वो फाइनल होते ही बाकी के चरित्रों का चयन आसानी से हो जाएगा और फ़िल्म बनाने की प्रक्रिया जल्दी से शुरू हो जाएगी। फ़िल्म के नाम में भी थोड़ा परिवर्तन हो रहा है। इस नाम होगा ‘नो एंट्री में एंट्री’।

अनिल कपूर पिछले 40 साल से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। उनकी जिंदादिली के किस्से सुनाई देते रहते हैं। सोशल मीडिया में अपनी दमदार उपस्थिति भी वे दर्ज कराते हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया में लिखा था 1977 से 1983 तक मैं एक वैसी फ़िल्म के लिए संघर्ष करता रहा जो मेरे जीवन को बदल दे। फिर मेरी मुराद पूरी हो गयी और मुझे ‘वे सात दिन’ मिल गयी। फिर तो जैसे सभी सपने पूरे हो गए।

अनिल कपूर ने इंडस्ट्री को कई सुपहिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘मशाल’, ‘तेजाब’, ‘बेटा’, ‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘जांबाज’, ‘दिल धड़कने दो’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों के अलावा उन्होंने ‘बधाई हो बधाई’ और ‘आयशा’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है।